Deshhit: पाकिस्तान के हमदर्दों को `बुलडोजर बाबा` की चेतावनी
सोनम Aug 24, 2024, 23:12 PM IST Deshhit: योगी आदित्यनाथ ना तो उत्तर प्रदेश के लिए एक भी गलत शब्द सुनते हैं और ना ही कश्मीर पर भारत विरोधी गतिविधियों को सहन करते हैं । वो पाकिस्तान को भी ललकारते हैं और पाकिस्तान के हमदर्दों को भी चेतावानी देते हैं । जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ तो योगी आदित्यनाथ ने सीधे-सीधे राहुल गांधी को घेर लिया । सीएम योगी ने राहुल गांधी से पूछा है कि क्या वो कश्मीर के अलग झंडे का समर्थन करते हैं?..क्या राहुल गांधी अलगाववादी ताकतों का समर्थन करते हैं? अब देखना होगा कि योगी के इन सवालों का राहुल की ओर से क्या जवाब आता है.