Deshhit: CM रोटेशन पर डीके `शिव`कुमार की तकरार...कहीं कर्नाटक बन जाए राजस्थान
May 18, 2023, 22:23 PM IST
कर्नाटक में मुख्यमंत्री का पेंच तो कांग्रेस ने सुलझा लिया है. लेकिन अब दिल्ली और बेंगलुरू दोनों में कर्नाटक में राजस्थान जैसी टेंशन पैदा हो गई है. आलाकमान के ढाई-ढाई साल वाले फार्मूले को डीके शिवकुमार ने मान लिया है.