Deshhit: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और अवाम दोनों भीख मांग रहे हैं
Apr 27, 2023, 20:30 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दुनियाभर में कटोरा लेकर भीख मांग रहे है. तो वहीं अब दुबई में 253 पाकिस्तानी भीख मांगते पकड़े गए है. मिडिल-ईस्ट के दो बड़े अखबारों में इसपर खबर छपी है.