Deshhit: पूर्वोत्तर का विकास पथ, मोदी का विजय रथ ! | PM Modi | I.N.I.D.A | Jungle Safari
Mar 09, 2024, 20:46 PM IST
Deshhit: एक तरफ चीन की टेंशन बढ़ गई है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी तनाव में आ गया है और ये तनाव इसलिए है। क्योंकि पीएम मोदी ने जंगल सफारी के बहाने एक तीर से कई सियासी निशाने साधे हैं। पूर्वोत्तर को पीएम मोदी ने आज 55 हज़ार करोड़ की बड़ी सौगात दी तो एक बार फिर भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।