Deshhit: Doctor Rape Case -- CBI की जांच से पहले कौन मिटाना चाहता है सबूत?
Aug 15, 2024, 00:14 AM IST
CBI की टीम आज सुबह से ही बंगाल में हुए हत्याकांड का एक-एक सबूत जुटाने में जुटी है। इस बीच जिस जगह ट्रेनी लेडी डॉक्टर की निर्ममता से हत्या हुई उससे ठीक कुछ दूरी पर ही एक दीवार तोड़ी जा रही थी. सवाल है कि सीबीआई की टीम आने से पहले यहां क्यों तोड़-फोड़ हो रही थी?