Deshhit: `मोदी` की कूटनीति से `ड्रैगन` ढेर...चीन से लगते इलाकों में भारत का जलवा
May 22, 2023, 23:36 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया में है. लेकिन इससे पहले वह जापान गए थे और वहां से पापुआ न्यू गिनी गए थे. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने PM Modi के पैर छूए और अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया. यह सब चीन में खलबली मच गई है.