Deshhit: ड्रोन अटैक से `पुतिन` तो बच गए...अब यूक्रेन पर रूस करेगा परमाणु हमला
May 03, 2023, 23:31 PM IST
रूस की राजधानी मास्को में ड्रोन अटैक हुआ है. क्रेमलिन का कहना है कि राष्ट्रपति पुतिन की ड्रोन से हत्या करने की कोशिश की गई है. जिसके बाद अब रूस ने साफ कहा है कि हम इसका बदला लेंगे.