Deshhit: इजरायली सेना के बाज-गिद्ध लापता लोगों को ढूंढेंगे
Nov 10, 2023, 20:33 PM IST
Deshhit: इजरायल हमास युद्ध पर बड़ी खबर आई है..इजरायल की सेना ने 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले बाद लापता हुए लोगों की तलाश के नया तरीका खोज निकाला है...बता दें कि 35 दिनों की जंग में इजरायल ने अपने 1400 लोगों की खोया है..वहीं बड़ी संख्या में लोग लापता हो गए थे..अब इजरायली सेना द्वारा प्रशिक्षित किए गए गिद्ध और बाज उन लोगों के शवों की तलाश में जुट गए हैं। इजरायल की सेना ऐसे मिशन के लिए गिद्धों की भर्ती करती है।
आईडीए की स्पेशल यूनिट में तैनात इन बाज और गिद्धों की नजर से बच पाना बहुत मुश्किल हैं।
बता दें कि हमले के बाद इजरायल की सेना अपने खोये हुए लोगों की तलाश में जी जान से जुटी है। वहीं युद्ध मैदान में मारे गए जवानों की असली लोकेशन का पता लगा पाना बहुत मुश्किल है। अब ऐसे ही लोगों का पता ये बाज और चील लगाएंगे।