Maldives Pakistan Relations: कंगाल पाकिस्तान मालदीव की करेगा मदद?
Feb 02, 2024, 21:02 PM IST
Deshhit: पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, हर तरफ अराजकता का माहौल है. लेकिन वो भारत के विरोध का कोई मौका नहीं छोड़ता. इस बार मौका दिया मालदीव ने चीन परस्त राष्ट्रपति मोइज्जू ने पाकिस्तान से आर्थिक मदद मांगी तो बिना सोचे ही काकर ने सहायता का ऐलान कर दिया। लेकिन सवाल तो ये है कि तंग हाल पाकिस्तान मालदीव की मदद करेगा कैसे?