Deshhit: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के फ्लैट में लगी आग | Gaur City | Greater Noida Fire
सोनम Mar 07, 2024, 20:32 PM IST Gaur City Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी के फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट में आग लगी जो फैलकर दूसरे फ्लैट तक पहुंच गई। ये सिर्फ सामान्य आग की घटना नहीं है। बल्कि सोसायटियों में हो रही लापरवाही और जान से जुड़े गंभीर खतरे की खबर है। जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 की एक बिल्डिंग में सुबह अचानक आग लग गई। दूसरी मंजिल पर फ्लैट में जिस वक्त आग लगी। फ्लैट बंद था और उसमें कोई मौजूद नहीं था। आग दूसरी मंजिल से फैलकर तीसरे मंजिल तक पहुंच गई और दोनों फ्लैट एक साथ जलने लगे।