Nafe Singh Rathi News: नफे सिंह राठी हत्याकांड, किसका हाथ?
Feb 26, 2024, 20:34 PM IST
Deshhit: INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या का नया CCTV वीडियो आया । ड्राइवर से कहा- तुझे जिंदा छोड़ रहे। गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर हुआ मामला दर्ज, 5 हमलावर थे। परिवारवालों ने इंसाफ मिलने तक अंत्येष्ठि करने से इनकार किया । हरियाणा सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की.