Deshhit: लालकिले तक बाढ, राजधानी का बुरा हाल, रिंगरोड पर नाव, दिल्ली का बुरा हाल
Jul 14, 2023, 00:00 AM IST
Deshhit: यमुना का जलस्तर ने दिल्ली में बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं, दिल्ली में आउटर रिंग रोड, कश्मीरी गेट, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, निगम बोध घाट जैसे स्थानों पर कमर कर पानी भर गया है। ये पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है।