Deshhit: भ्रष्टाचारियों को गडकरी की बुलडोजर वाली चेतावनी!
Dec 06, 2024, 00:14 AM IST
योगी का बुलडोजर मॉडल अक्सर सुर्खियों में रहता है । लेकिन आज हम आपको नितिन गडकरी का बुलडोजर मॉडल दिखाएंगे..जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है । हो सकता है, आपमें से कुछ लोगों के पास गडकरी के बुलडोजर मॉडल की खबर नहीं पहुंची हो...लेकिन कोई बात नहीं, हम बता देते हैं। गडकरी का बुलडोजर मॉडल..अवैध निर्माण को नहीं तोड़ता..खराब निर्माण कराने वालों का इलाज करता है । कैसे...इस रिपोर्ट में देखिए.