Deshhit: बाबा के उत्तर प्रदेश में अब `कुख्यात गैंगस्टर` सेफ नहीं है !
Jun 08, 2023, 00:15 AM IST
लखनऊ POCSO कोर्ट के बाहर यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी 'जीवा' की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वकील के भेष में आए युवक ने कोर्ट के बाहर जीवा पर फायरिंग कर दी. पुलिस हिरासत में कुख्यात जीवा पर ऑटोमैटिक हथियार से फायरिंग हुई. शूटर जीवा के साथ मौजूद दो सिपाहियों को भी गोली लगी है..साथ ही एक बच्ची भी घायल है.