Deshhit: अमेरिका में `मोदी` का ग्रैंड वेलकम...सदमे में मर जाएगा पाकिस्तान !
Jun 19, 2023, 23:56 PM IST
20 जून यानि की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर निकलेंगे. पीएम मोदी के दौरे पर कटोरेबाज़ पाकिस्तान की नापाक नजर है. मोदी के दौरे से पाकिस्तान को मिर्ची लगी हुई है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग करेंगे.