Israel Hamas War Update: युद्ध के बीच चीन पहुंचे 4 मुस्लिम देश
Nov 20, 2023, 22:48 PM IST
हमास और इजरायल के बीच भीषण युद्ध 7 अक्टूबर से अब तक जारी है। इजरायल बार-बार हमास पर गाजा के अस्पतालों को ढाल बनाने के आरोप लगाता रहा है.. आज इजरायली सेना ने एक ऐसा खौफनाक सबूत भी दुनिया के सामने रखा है ...जिसमें अस्पतालों के भीतर बंधकों को बुरी तरह से ले जाया जा रहा है। इस बीच चीन में मुस्लिम देश गाजा जंग को लेकर मंथन कर रहे हैं.. ऐसा क्यों है.. देखिए ये खास रिपोर्ट गाजा जंग जैसे-जैसे भीषण होती जा रही है... दुनिया के सामने इजरायली सेना हमास के आतंक से जुड़े नए खुलासे रखती जा रही है... 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने जब कई लोगों को बंधक बनाकर ले जाना शुरु किया तब अलग अलग जगहों पर इन्हें छिपाने के लिए भी पहले से ही तैयारी की गई थी। इन तस्वीरो में साफ देखा जा सकता है कि एक बंधक लहूलुहान है.. उसे जबरन स्ट्रेचर पर लाया जाता है। जबकि एक बंधक को घसीतटे हुए अस्पताल के एक वार्ड में ले जाया जा रहा है। इस नए वीडियो से इजरायल के दावों की पुष्टि होती दिख रही है जिसमें इजरायल लगातार बता रहा है कि हमास अस्पतालों को अपनी ढाल बना कर आतंक फैला रहा है.