Deshhit: आसमान से पहरा देगा Heron ड्रोन ! भारत के दोनों दुश्मन कांप जाएंगे
Aug 14, 2023, 00:56 AM IST
भारत के नए आसमानी योद्धा यानी ड्रोन हेरोन मार्कत-2, जिसको देख LaC से लेकर LoC तक पाकिस्तान और उसके आका चीन की नींद उड़ गई है... ड्रोन हेरोन को बॉर्डर पर तैनात किया गया है.. ताकि अब अगर देश के किसी भी दुश्मन ने कोई हिमाकत की तो ये पहरेदार बिना वक्त गवाएं एक्शन में आ जाएगा... क्या खास है हेरोन में ... देखिए ये खास रिपोर्ट...