Deshhit: बाबर पर हिमंता का राहुल को चैलेंज!
सोनम Sep 29, 2024, 23:44 PM IST हरियाणा में चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ गए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पूरी तैयारी के साथ बीजेपी के लिए कांग्रेस से दो-दो हाथ करने के लिए हरियाणा में पहुंचे हैं। ऐसा लग रहा है कि मुकाबाल सीधे-सीधे कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है। हिमंता ने अपने चीर-परिचित अंदाज़ में कांग्रेस पर हमला बोला..यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को चैलेंज करने के साथ-साथ बाबर की एंट्री भी हरियाणा में करा दी है.. आज हरियाणा के रण में हिमंता खास अंदाज़ में गरज रहे थे