Deshhit: गिरफ्तारी से बाद शाहजहां शेख ने की ये कैसे हरकत ?
Feb 29, 2024, 19:00 PM IST
Deshhit: बंगाल के संदेशखाली का खलनायक शाहजहां शेख पुलिस की गिरफ्त में है। महिलाओं के आंदोलन और आक्रोश के बाद शेख गिरफ्तार करना ममता सरकार और बंगाल पुलिस की मजबूरी है, लेकिन सलाखों के पीछे जाने के बाद शाहजहां शेख की हनक और हेकड़ी पर कोई असर नहीं हुआ है।