Deshhit: 2024 में Modi आए तो Pakistan की होगी दुर्दशा, भारत का होगा PoK। PM Modi । Putin । News
Jul 06, 2023, 22:52 PM IST
Deshhit: एक पाकिस्तानी अखबार में छपी एक खबर ने पाकिस्तानी सरकार को चेताया है. पाकिस्तानी अखबार फ्राइडे टाइम्स ने भारत की तारिफ करते हुए कहा कि अगर मोदी 2024 में फिर से आते हैं तो पाकिस्तान की दुर्दशा हो जाएगी. इस अखबार में छपे आर्टिकल में ये भी कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ताकत का अंतर लगातार बढ़ रहा है. भारत आने वाले समय में PoK पर आक्रामक रुख अपनाएगा. इसके साथ ही अखबार में ये भी छपा है कि भारत शिक्षा, विकास तकनीक और FDI के मामले में पाकिस्तान से काफी आगे है.