Deshhit: मोदी के सामने चुप हुआ अमेरिका! PoK पर भारत ने कर लिया Final फैसला!
Aug 04, 2023, 23:54 PM IST
जैसे जैसे 5 अगस्त नज़दीक आ रहा है कश्मीर पर पाकिस्तान का पेट दर्द बढ़ता जा रहा है...अमेरिका ने भी पाकिस्तान को भारत से सीधे वार्ता करने की कोशिश करते रहने की नसीहत दे दी है इसके बाद पाकिस्तान इस दर्द से बेहाल है कि अब अमेरिका भी भारत की भाषा बोलने लगा है..पाकिस्तानी एक्सपर्ट को लगता है भारत के पीएम मोदी अब कश्मीर पर बात नहीं करेंगे..और क्यों वो अपने हुक्मरानों के बार बार भारत के सामने वार्ता के लिए गिड़गिड़ाने को फिजूल बता रहे हैं देखिए ये रिपोर्ट.