Deshhit: Pakistan के दुश्मन को BrahMos देगा भारत, पाक से दोस्ती पर रो रहा होगा Türkiye
Aug 25, 2023, 19:44 PM IST
Deshhit: Pakistan के दुश्मन ग्रीस को भारत BrahMos मिसाइल देगा। ग्रीस के साथ मिसाइल डील के बाद पाकिस्तान के दुश्मन तुर्किये की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। भारत के इस दांव के बाद Türkiye पाकिस्तान से दोस्ती पर रो रहा होगा।