Deshhit: POK पर India की डिजिटल स्ट्राइक, Twitter टैगिंग में गिलगित Jammu में दिखा
Jul 12, 2023, 02:24 AM IST
Deshhit: POK पर भारत भारत डिजिटल स्ट्राइक की है, Twitter टैगिंग में गिलगित Jammu-Kashmir में दिखने लगा है। ट्वीटर पर गिलगिट बालटिस्तान की लोकेशन भारत हो गई है। ये खुलासा पाकिस्तान की पत्रकार शब्बीर मीर शीना ने किया है, पाकिस्तान के लोग इसे भारत की POK वापसी अभियान का हिस्सा बता रहे हैं।