Deshhit: भारत की नई संसद...`पाकिस्तान` की मौत का ताबूत ! टेंशन में `शहबाज़`
May 28, 2023, 21:34 PM IST
भारत की नई संसद देख आज पूरा पाकिस्तान सदमे में चला गया है. इसके पीछे की वजह भारत का सनातन और साइंस में एक साथ आगे बढ़ना. नई संसद में अखड़ भारत का मैप भी स्थापित किया गया है. जिसको देख भिखारी पाकिस्तान को मुल्क के टूटने का डर सताने लगा है.