Deshhit: रूस से मिलेंगे हथियार..ईरान करेगा वार?
Fri, 08 Dec 2023-9:48 pm,
एक तरफ भारत के साथ रूस की केमिस्ट्री रूस के दुश्मनों को टेंशन में डाल रही है...वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के दुश्मन नंबर एक ईरान का मास्को दौरा भी व्हाइट हाउस को परेशान कर रहा है । क्योंकि अब ईरान..रूस से ऐसे महाविनाशक हथियार खरीदने की तैयारी कर रहा है जिसका उसके पास होना मिडिल ईस्ट में शक्ति संतुलन को बिगाड़ सकता है । वहीं पुतिन पहले अरब देशों..फिर भारत और ईरान के साथ अपनी मजबूत दोस्ती दिखाकर दुनिया और खुद अपने देश में अपनी धाक मजबूत कर रहे हैं । यूएई और सउदी अरब के दौरे से लौटने के सिर्फ एक दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी का मास्को में स्वागत किया. जिस वक्त गाज़ा में आग लगी है...ईरान पर इज़रायल और अमेरिका हमास के सहयोग का आरोप लगा रहे हैं...उस वक्त ये मुलाकात इसलिए भी अमेरिका की टेंशन को बढ़ा गई क्योंकि अब रूस ईरान को बेहद घातक पांचवी पीढ़ी का सुखाई-35 एमकेआई फाइटर जेट भी देने वाला है