Deshhit: पाकिस्तान में फिर से गृहयुद्ध होने वाला है?
Sep 10, 2024, 02:22 AM IST
पाकिस्तान में अगले 300 घंटों में इमरान खान नियाजी की जेल के ताले तोड़ने की तैयारी है.. यानी पाकिस्तान को बांग्लादेश से आगे.. सीरिया बनाने की तैयारी है..करीब 24 घंटे पहले इमरान की पार्टी ने उन्हें जेल से रिहा करवाने का ऐलान किया..यानी अगर शहबाज शरीफ की सरकार ने इमरान को नहीं छोड़ा तो जेल तोड़कर इमरान को निकालने का प्लान है..