Deshhit: क्या 2024 में एक देश, एक चुनाव का ट्रेलर दिखने वाला है?
सोनम Feb 23, 2024, 00:04 AM IST Deshhit: सवाल ये है कि क्या 2024 में एक देश, एक चुनाव का ट्रेलर दिखने वाला है? इसकी चर्चा क्यों हो रही है? 4 राज्यों में पहले से ही लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव तय हैं। मगर अब बिहार और जम्मू-कश्मीर को लेकर भी ऐसी ही चर्चा है। इसकी बड़ी वजह तेजस्वी यादव का एक बयान है। जो उन्होंने बिहार सरकार को लेकर दिया है। तेजस्वी के बयान के मायने क्या हैं। और कैसे भविष्य की राजनीति गर्मा रही है।