Deshhit: जिनपिंग के फाइटर जेट्स, ताइवान पर कर देंगे अटैक !
Apr 11, 2023, 00:26 AM IST
चीन और ताइवान के बीच जारी तनाव में अब चीनी फाइटर जेट्स ताइवान के काफी करीब पहुंच चुके है. अब सवाल यह उठता है कि...क्या जिनपिंग के लड़ाकू विमान ताइवान पर हमला कर देंगे ? क्या दुनिया को यूक्रेन और रूस की तरह एक और युद्ध देखने को मिल सकता है.