Deshhit: यूपी में आते ही माफिया की बढ़ी बेचैनी, अब अतीक की क्राइम कुंडली खुलने वाली है!
Mar 27, 2023, 22:56 PM IST
साबरमती जेल से 24 घंटे का सफर तय कर माफिया डॉन अतीक अहमद आज यूपी में दाखिल हुआ. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी. माफिया डॉन अतीक की मंगलवार को MP MLA कोर्ट में पेशी होनी है.