Deshhit: सरहद पर कड़ा पहरा, ISI का मोहरा बन पाकिस्तान भागेगा Amritpal?
Apr 07, 2023, 21:06 PM IST
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लगातार पाकिस्तान और ISI के संपर्क में है. सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इस बात के इनपुट्स मिल रहे है. जिसके बाद बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल एक धार्मिक जत्थे में शामिल होकर पाकिस्तान भाग सकता है.