Deshhit: सुनो-सुनो-सुनो ! आतंकी Pakistan बिक गया है...कटोरा लेकर पहुंचे शहबाज़
Aug 01, 2023, 21:05 PM IST
आज बातचीत का ऑफर देते हुए शहबाज़ एक बड़ी गलती कर बैठे..शहबाज़ ने कहा कि दोनों देशों के बीच 3 युद्ध हुए हैं.. हालांकि 1947, 1965 और 1971 के बाद 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था..यानी दोनों देशों के बीच चार जंगें हो चुकी हैं..अब आपको वो वजह बताते हैं जिसने शहबाज़ शरीफ को बातचीत की रिक्वेस्ट करने के लिए मजबूर कर दिया..पाकिस्तान से खबरें आ रही हैं कि शहबाज़ शरीफ ने वहां की कई बड़ी कंपनियों को विदेशियों के हाथों बेच दिया है..ये भी हो सकता है कि साल खत्म होने से पहले पूरे पाकिस्तान की बोली लग जाए..