Deshhit आज रात नहीं आएगी माफिया Atiq Ahmed को नींद, सता रहा है मौत का डर !
Apr 11, 2023, 23:27 PM IST
अतीक अहमद को फिर से प्रयागराज लाया जा रहा है. यूपी पुलिस की टीम एक बार फिर साबरमती जेल पहुंच गई है. माफिया अतीक के चेहरे पर खौफ साफ़-साफ़ दिख रहा है. अतीक ने कहा इनकी नीयत ठीक नहीं है मुझे मारना चाहते हैं.