Deshhit: मध्य प्रदेश में ही पलट जाती माफिया की गाड़ी! `गाय` ने `अतीक अहमद` को बचा लिया
Mar 27, 2023, 22:21 PM IST
अतीक अहमद को लेकर साबरमती से निकला पुलिस का काफिला पीछे 24 घंटों से सुर्खियों में बना हुआ है. माफिया का काफिला एक चेकपोस्ट से होकर निकल रहा था. तब अचानक से अतीक की वैन के सामने एक गाय आ गई और गाड़ी पलटे-पलटे रह गई. हालांकि मौके पर ही गाय की मौत हो गई.