Deshhit: बंगाल के हावड़ा में हिंसा, पत्थरबाजी में `खेला` ?
Mar 31, 2023, 20:39 PM IST
हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर रामभक्तों पर पथराव हुआ है. आज एक बार फिर बंगाल में हिंसा की आग भड़क उठी है. पत्थरबाज़ों से सामने ममता का पुलिस प्रशासन लाचार दिखाई दिया. TMC और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है.