Deshhit: सांप्रदायिक दंगे से दहला `मेवात` ! जिहादी मानसिकता का मास्टरमाइंड कौन?
Jul 31, 2023, 21:34 PM IST
हरियाणा के मेवात में शोभायात्रा के दौरान भारी हिंसा हुई..इस दौरान कई गाड़ियों को आग भी लगा दी गई...इस दौरान एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गोली लग गई. नूंह में आज ब्रजमंडल यात्रा नगर मंदिर से जैसे ही चली तो खेडला गांव के समीप यात्रा पर पथराव हो गया. जिसके बाद दोनों तरफ से लोग भड़क गए और गाड़ियों को भी फूंका गया है कई लोगों को चोट आई