Deshhit: यूपी में कहां दिखा `मिनी बांग्लादेश`?
सोनम Sep 02, 2024, 02:12 AM IST यूपी और बांग्लादेश में करीब एक हजार सात सौ किलोमीटर की दूरी है... लेकिन दोनों जगह एक बात सामान्य हो गई है। हिंदुओं की आस्था पर चोट। वैसे यूपी की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ में है जहां कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं है। वहीं बांग्लादेश कट्टरपंथियों के हाथ आग में जल रहा है। हिंदुओं की आस्था पर आज भी प्रहार हुआ है.. दूसरी ओर बिजनौर में मां काली की मूर्ति खंडित की गई है। यूपी के बिजनौर में तनाव बढ़ गया है। सवाल है क्या यूपी को मिनी बांग्लादेश बनाने की साज़िश हो रही है...क्योंकि ये घटनाएं लगातार हो रही हैं