Deshhit: मोदी और बाइडेन की डील पक्की...अब भारत के हथियार खरीदेगा अमेरिका
Jun 20, 2023, 19:28 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर आज निकल गए है. भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी, हथियार से संबंधित कई अहम डील होने वाली है. PM मोदी की लोकप्रियता से अमेरिका पहले ही गदगद है. अब भारतीय PM के स्वागत में पूरा अमेरिका तैयार है.