Deshhit: नये संसद में आने वाले सांसदों को कल ये तोहफा देगी मोदी सरकार
Sep 18, 2023, 20:46 PM IST
Deshhit: कल से संसद का विशेष सत्र संसद की नई इमारत में शुरू होगा, वहीं ये इमारत इतिहास बन जाएगी। नये संसद में आने वाले सांसदों को कल मोदी सरकार ये तोहफा देने वाली है। इस तोहफे में सासंदों को संविधान की एक प्रति दी जाएगी।