Deshhit: मोदी की `गारंटी` I.N.D.I.A. पर भारी? | Tejashwi Yadav Rally
Mar 03, 2024, 19:18 PM IST
Tejashwi Yadav Rally: पटना के गांधी मैदान में आज तेजस्वी यादव पूरी तरह फॉर्म में दिखे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंच से उन्होंने जमकर ताने मारे. महफिल लूटते हुए लालू प्रसाद यादव भी एक अरसे बाद पूरे जोश में दिखाई दिए. I.N.D.I.A. गठबंधन ने मंच पर पहली बार जमकर अपना दम दिखाने की कोशिश की. NDA को कड़ी टक्कर देने के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन आज अपना आत्मविश्वास जगाता दिखा. लेकिन निशाने पर सबसे ज्यादा बिहार के मुख्यमंत्री ही रहे.