Deshhit: मोदी के एक फैसला ने पलट दिया पाक-चीन का खेल ! देखते रह गए 8 देश
Jun 01, 2023, 21:20 PM IST
4 जुलाई को भारत में SCO में शामिल देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होनी है. इसको लेकर पीएम मोदी ने बड़ा कूटनीति दांव चला है. जिससे पाकिस्तान-चीन समेत 8 देश देखते रह गए. तो वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ ने राहत की सांस ली होगी.