Deshhit: मोदी का `योगासन`...UN मुख्यालय में भारत का पावरफुल प्रेजेंटेशन
Jun 20, 2023, 20:11 PM IST
कल 21 जून को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रही है. 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण का नेतृत्व PM Modi करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा पर निकल गए है. कल न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में 195 देशों के साथ योग करेंगे.