Deshhit: भारतीय सेना में चार पैरों वाला `दुश्मन` का काल आ गया!
Sep 13, 2023, 23:14 PM IST
भारत अपने दुश्मनों से निपटाने के लिए हाईटेक हथियारों की क्षमता लगातार बढ़ाने में जुटा हुआ है जमीन से लेकर आसमान तक आतंकियों पर पैनी नजर रखना के लिए भारतीय सेना ने चार पैरों वाले रोबोट से लेकर नैनो ड्रोन तक को अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारी कर ली है.