Deshhit: मुस्लिम देशों के सामने ईरान की बेइज्जती
Nov 13, 2023, 22:04 PM IST
शनिवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अरब नेताओं और ईरान के राष्ट्रपति की बैठक में गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध को लेकर महा मंथन हुआ.. इजरायल के हमलों की निंदा तो हुई लेकिन ईरान के प्रस्ताव पर भी मुस्लिम देश बंटे नज़र आए। यानी अब युद्ध और तेज़ भड़क सकता है. आपको बताते हैं कि आखिर रियाद में हुआ क्या है..ईरान ने इजरायल के खिलाफ दंडात्मक आर्थिक और राजनीतिक कदम उठाने के लिए मुस्लिम देशों को कहा लेकिन ईरान के प्रस्तावों को मंजूरी देने से अरब पीस पार्टनर देशों ने इनकार कर दिया. ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अमेरिका को बताया युद्ध का जिम्मेदार.