Deshhit: मोदी की विज़िट से गदगद मुस्लिम देश ! `डॉलर` को भगाया `रुपया` को अपनाया
Jul 16, 2023, 20:02 PM IST
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका दौरे के बाद इजिप्ट गए थे. जिसके बाद अब PM Modi फ्रांस के बाद UAE गए है. मुस्लिम देशों में मोदी का जबरदस्त सत्कार किया जा रहा है. तो वहीं अब UAE और भारत के बीच डॉलर में नहीं रुपया में व्यापार होगा.