Deshhit: ना भूले हैं, ना भूलने देंगे, कारगिल में Indain Army का शस्त्र प्रदर्शन। Kargil Vijay Diwas
Jul 16, 2023, 01:13 AM IST
Deshhit: हर साल 26 जुलाई को भारतीय सेना कारगिल विजय दिवस मनाती है. दरअसल भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को कड़ी शिकस्त दी थी. कारगिल विजय दिवस के खास मौके से पहले सेना ने कारगिल में शस्त्र प्रदर्शन किया. सेना ने एक बार फिर से कारगिल के युद्ध को याद किया. इस मंजर को देखकर पाकिस्तान की रुह कांप जाएगी. सेना के इस शस्त्र प्रदर्शन में बोफोर्स तोप से लेकर धनुष गन सिस्टम और लाइट फिल्ड गन भी शामिल थीं.