Deshhit: NC नेता नर्गिस भट्ट का विवादित बयान: पत्थरबाजी लौटेगी?
Oct 10, 2024, 01:22 AM IST
नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता नर्गिस भट्ट के एक वायरल वीडियो ने जम्मू कश्मीर में नई बहस छेड़ दी है। इस वीडियो में भट्ट की जीत को ‘आजादी’ बताया गया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या उमर अब्दुल्ला के सीएम बनने पर पत्थरबाजी का दौर फिर से लौट सकता है? क्या कश्मीर में पुरानी हिंसा वापस आएगी? जानें इस बयान के पीछे की पूरी सच्चाई और इसका राजनीतिक असर।