Nepal Hindu Rashtra: नेपाल में सड़क पर उतरे लाखों हिन्दू
सोनम Apr 11, 2024, 02:02 AM IST नेपाल के आसमान में हिंसा की आग का जो गुबार फैला है उसका धुंआ भारत की भी चिंताएं बढ़ाने वाला है... तस्वीरें नेपाल के सुनसरी की है जो नेपाल के विराटनगर से सटा इलाका है... विराटनगर भारत और नेपाल का जंक्शन प्वाइंट है यानी नेपाल के इस इलाके में होने वाले किसी भी टेंशन का असर भारत पर पड़ता है. नेपाल में हिंसा की इस आग का विश्लेषण करेंगे लेकिन पहले जानने की कोशिश करते हैं आखिर हिंसा की ये आग की ये चिंगारी लगी कहां से..क्या इस पूरी घटना का इंडिया एंगल भी है.