Deshhit: मंदिरों से टैक्स वसूलने का नया प्रस्ताव | Karnataka Temple | Tax Row
Feb 24, 2024, 20:51 PM IST
Deshhit: मंदिरों से लगान वसूलने वाले कर्नाटक सरकार के फैसले पर पानी फिर गया है। दरअसल कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने विधानसभा में बिल पास करा मंदिरों से टैक्स वसूलने का नया प्रस्ताव रखा था. संत समाज इस फैसले से नाखुश था. तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले तेज़ कर दिया। कर्नाटक सरकार एक तरफ मंदिरों से टैक्स वसूलने का बिल लाई थी. तो दूसरी तरफ अन्य धार्मिक स्थलों की अनुदान राशि बढ़ाने का प्रावधान कर दिया. लेकिन विधान परिषद में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, ये प्रस्ताव गिर गया.