Deshhit: पिटने के लिए SCO में आया था `पाकिस्तान`...बिलावल से खतरनाक हुई धुलाई !
Jul 04, 2023, 23:22 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने SCO समिट में आज पाकिस्तान को जमकर धोया है. वर्चुअल समिट में एक तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी बोल रहे थे. तो दूसरी तरफ़ हेडफोन लगाकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ बस सुन रहे थे. PM Modi ने आज आतंकवाद पर शहबाज़ शरीफ को जमकर धोया है.