DESHHIT PAKISTAN: प्रज्ञान ने की चांद पर चढ़ाई, पाकिस्तानी बोला-मैं क्यों खाऊं मिठाई?
Aug 25, 2023, 20:46 PM IST
चंद्रयान 3 की सफलता के बाद लोगों के पास शब्द नहीं बचे हैं। चंद्रयान 3 की सफलता पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तटस्थ है और फिलहाल बिना किसी इच्छा के उन्हें भारत को जीत की बधाई देनी होगी। वे वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं.